chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : राम नवमी के अवसर पर सभी मीट दुकानें रहेंगी बंद, आदेश जारी

CG NEWS : राम नवमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ में नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। कल बुधवार को सभी मीट दुकानें बंद रहेंगी। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने रायपुर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है। दुकानें खुली रहने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम के स्वास्थ्य विभाग ने 17 अप्रैल राम नवमी और 21 अप्रैल महावीर जयंती के दिन पशुवध गृह और मांस बिक्री दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाए जाने पर जब्ती और कार्रवाई की जाएगी।

रामनवमी पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से रामनवमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इससे पहले इस अवसरपर सामान्य अवकाश होता था। सार्वजनिक अवकाश में दफ्तरों के साथ बैंक भी बंद रहेंगे। बता दें कि बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन ने सीएम साय को पत्र लिखकर रामनवमी, महावीर जयंती जैसे त्योहारों पर सार्वजनिक अवकाश देने की मांग की थी। वहीं रामनवमी पर देश भर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में सुबह से ही उत्सव मनाया जाएगा। 12 बजे राम जन्मोत्सव के बाद अभिषेक और महाआरती की जाएगी।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: