CG NEWS: बाइसन के बाद तेंदुए का शिकार! जंगल में मिली सड़ी-गली लाश, वन अमला सतर्क

Date:

CG NEWS: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में लगातार वन्यजीवों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच आज जंगल में एक तेंदुए की सड़ी-गली लाश मिली है, जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, मोतीनपुर और बोटेसूर गांव के बीच जंगल में तेंदुए का शव मिला है। प्रारंभिक जांच में शव करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुए का शिकार करंट लगाकर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जंगल सफारी की डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान वन विभाग ने मोतीनपुर निवासी बिशु साहू को हिरासत में लेकर 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के घर से जीआई तार भी बरामद किया गया है। मामले में लापरवाही बरतने पर बीट गार्ड को निलंबित कर दिया गया है। यह मामला लोहारा रेंज के मोतीनपुर बीट क्षेत्र का है।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भोरमदेव अभ्यारण्य अंतर्गत जामपानी क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से दो बाइसन की मौत हो गई थी। आशंका है कि शिकारियों ने करंट लगाकर बाइसन का शिकार किया। यह मामला बोड़ला विकासखंड के कवर्धा बीट का है। इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। बीते दो महीनों में अब तक चार बाइसन की मौत हो चुकी है, जिससे वन्यजीव सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...