CG NEWS: रायगढ़. जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य सुचारू और व्यवस्थित रूप से जारी है. बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना पत्रक का वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया की जा रही है. इसी प्रक्रिया के दौरान हुई एक तकनीकी त्रुटि पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सुधारात्मक कदम उठाए हैं. मनेन्द्रगढ़ जिले की विधानसभा क्रमांक 1 भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाबसिंह कमरो ने 21 नवम्बर को सूचना दी थी कि उनका नाम गलती से जिला रायगढ़, विधानसभा 19 धरमजयगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 169 कया 1 तहसील घरघोड़ा के मतदाता गुलाब महंत पिता आनंद उम्र 25, ईपीआईसी नं. एलएससी 1058569 वर्ष के स्थान पर मैप हो गया है. नाम और पिता का नाम समान होने के कारण यह त्रुटि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन में हुई.
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धरमजयगढ़ ने बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. तत्पश्चात 25 नवंबर को बीएलओ एप में अनमैप विकल्प उपलब्ध होते ही पूर्व विधायक गुलाबसिंह कमरो का नाम तत्काल अनमैप कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि कमरो का वास्तविक एवं वैध नामांकन विधानसभा 1 भरतपुर सोनहत, मतदान क्रमांक 283, साल्ही, सरल क्रमांक 571, ईपीआईसी नं. एफडीएन 0643080 में विधिमें विधिवत दर्ज है. पूर्व विधायक ने एसआईआर 2025 में अपना गणना पत्रक स्वयं भरकर प्रस्तुत कर दिया है, जिसकी छायाप्रति विभाग के अभिलेखों में सुरक्षित है.
