CG NEWS : छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरी पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई

Date:

CG NEWS: ACB takes big action against bribery in Chhattisgarh

सूरजपुर/सरगुजा। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई तेज हो गई है। सूरजपुर जिले के डुमरिया गांव में पदस्थ पटवारी भानु सोनी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पटवारी ने चौहद्दी और नामांतरण जैसे राजस्व कार्यों के लिए रिश्वत की मांग की थी।

एसीबी की टीम को जैसे ही इसकी सूचना मिली, उन्होंने जाल बिछाकर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई ईमानदार अधिकारियों और आम जनता के लिए राहत की खबर है।

सरगुजा में CHC उदयपुर में छापा, लेखापाल और बाबू गिरफ्तार

उधर सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) उदयपुर में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लेखापाल केपी पांडेय और एक बाबू को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। दोनों पर अस्पताल स्टाफ से टीए बिल पास कराने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।

अस्पताल कर्मियों ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी, जिसके बाद टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाल बिछाकर दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी है, जिससे रिश्वतखोर कर्मचारियों में खौफ का माहौल बन रहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related