Home chhattisagrh CG News: जिला शिक्षा अधिकारी के घर कल ACB ने मारी थी...

CG News: जिला शिक्षा अधिकारी के घर कल ACB ने मारी थी रेड, अब दर्ज हो गई FIR

0
Balrampur News
Balrampur News

CG News: बिलासपुर । आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB की छापेमारी के बाद अब बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीकाराम साहू के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि छापे मारपकार्रवाई में अब तक कई चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, कैश और गहने मिले हैं। District Education Officer एफडी/LIC में भी लाखों के निवेश के बारे में पता चला है। वहीं अब मामले को लेकर टीकाराम साहू के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

CG News: बता दें कि ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर विभागीय कामों में कमीशनबाजी की शिकायत के बाद एंटी क्रप्शन ब्यूरों ने उनके बिलासपुर और कवर्धा जिले में स्थित ठिकानों पर दबिश दी थी। ACB ने इस बार स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली है। इसलिए किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। घंटों दस्तावेजों की जांच के बाद अधिकारी बाहर निकल गए थे। इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी किया था।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version