chhattisagrhTrending Now

CG News : तेज रफ्तार ट्रेलर ने 17 मवेशियों को रौंदा, आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News : बिलासपुर. रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में तेज रफ्तार ट्रेलर ने 17 मवेशियों को चपेट में ले लिया था. दुर्घटना में 13 मवेशियों की मौत हो गई थी, जबकि 4 घायल हुई थी. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ट्रेलर को मनेन्द्रगढ़ से जब्त किया गया है. बता दें कि 15 जुलाई को बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र से घटना सामने आई थी. जहां नंदलाल पेट्रोल पंप के पास सड़क पर 20 से ज्यादा मवेशी बैठे थे. रतनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को अपनी चपेटे में ले लिया.

हादसे को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि ड्राइवर ने ब्रेक लगाए बिना ही मवेशियों को कुचलते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी. दर्दनाक हादसे में 17 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 4 मवेशी बुरी तरह से घायल हुए थे. घटना की सूचना पर रतनपुर पुलिस मामला दर्ज कर फरार चालक की पतासाजी में जुटी थी. पुलिस ने ट्रेलर के साथ आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Share This: