
CG News: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के मुरारी होटल में लगी भीषण आग लग गई। जिसके कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के ढीमरापुर चौक का है।