CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इस ऑपरेशन में कुख्यात नक्सल कमांडर माडवी हिडमा, उसकी पत्नी राजे और सब-जोनल कमेटी मेंबर (SZCM) टेक शंकर समेत 6 नक्सली मारे गए हैं। यह जानकारी सामने आने के बाद सरकार इसे नक्सलवाद के विरुद्ध लड़ाई में अहम सफलता मान रही है।
डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुकमा व कोंटा जिले से सटे आंध्रप्रदेश क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के न्यूट्रलाइज होने की सूचना मिली है। शुरुआती जानकारी के अनुसार सीसी मेंबर हिडमा, उसकी पत्नी राजे और चार अन्य टॉप नक्सली मारे गए हैं। हालांकि, उन्होंने बताया कि आधिकारिक पुष्टि अभी शेष है।
गृह मंत्री ने इसे नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलियों को हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील की है। उन्होंने कहा, “बस्तर अब सक्षम है। यहां के युवा जागरूक हैं। नारा उठ चुका है—‘हमारा बस्तर, हम ही संभालेंगे।’”
उन्होंने आगे कहा कि बस्तर के सभी प्रभावित क्षेत्रों के लोग पुनर्वास की प्रक्रिया में आगे आएं। सरकार एक सूचना पर कॉरिडोर क्लियर कराएगी, लेकिन पुनर्वास तभी संभव है जब नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटें।
छत्तीसगढ़ की सीमा पर हुई इस मुठभेड़ को सुरक्षा एजेंसियां बड़ी सफलता के रूप में देख रही हैं, क्योंकि हिडमा लंबे समय से कई बड़ी वारदातों का मास्टरमाइंड रहा है।
