CG News : गुढ़ियारी आगजनी से प्रभावित 40 परिवारों को मिला मुआवजा, इतने राशि का किया गया वितरण

Date:

रायपुर। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पीछे स्थित सीएसपीडीसीएल के ट्रांसफार्मर गोदाम में कल भीषण आगजनी की घटना सामने आई थी। इसी आगजनी के राहत कार्यों का कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज सुबह जायजा लिया। घटना स्थल पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के निर्देश भी दिए है। बता दें कि कलेक्टर के निर्देश पर मौके पर ही जाकर मुआवजे राशि का वितरण किया जा रहा। 40 परिवारों को 3 लाख 60 हज़ार रुपए की राहत राशि का वितरण किया गया।

CG News : गुढ़ियारी आगजनी से प्रभावित 40 परिवारों को मिला मुआवजा, इतने राशि का किया गया वितरण

बता दें कि गुढ़ियारी इलाके में स्थित बिजली कंपनी CSPDCL के मुख्य गोडाउन में आग लगने से चार हजार ट्रांसफॉर्मर, मीटर, कंडक्टर, वायर और ऑयल जलकर खाक हो गया। इस घटना में बिजली कंपनी को 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। शुक्रवार की दोपहर 1.30 बजे लगी भीषण आग पर बड़ी मशक्कत के बात काबू पाया गया। देर रात तक एसएसपी, कलेक्टर, फायर फाइटिंग प्रभारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। साथ ही रात में सीएम विष्णुदेव साय भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने और घटना की जाँच की बात कही थी।

CG News : गुढ़ियारी आगजनी से प्रभावित 40 परिवारों को मिला मुआवजा, इतने राशि का किया गया वितरण

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Supreme Court : छुट्टियों के दौरान भी कल सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने बनाई विशेष पीठ

Supreme Court : नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश...