CG NEWS : 4 तस्कर लाखों के गांजे के साथ गिरफ्तार, ट्रक में आयरन का ले रहे थे आड़

4 smugglers arrested with ganja worth lakhs, were taking the guise of iron in the truck
कबीरधाम। चिल्फी पुलिस एक बार फिर तस्करों का सीमावर्ती नेटवर्क तोड़ने में कामयाब हुई है। पुलिस ने गांजा ले जा रहे ट्रक को पकड़ा है। आरोपी आयरन की आड़ में गांजा तस्करी कर रहे थे। मामले में 4 अंतरराज्यीय आरोपी भी गिरफ्तार किए गए है।
दरअसल, दुर्ग आईजी बद्रीनारायण मीणा और कबीरधाम एसपी डॉ. लाल उमेंद्र सिंह के निर्देश में जिला पुलिस तस्करों की कमर तोड़ रही हैं। चिल्फी थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में टीम ने 4 गांजा तस्करों को पकड़ा है।
पुलिस ने रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही ट्रक क्रमांक UP – 82-T-4321 की गतिविधियां संदिग्ध होने पर रुकवा कर मुख्य मार्ग में तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन के सामने केबिन में ड्राइवर सीट के पीछे बने चेंबर में 19 पैकेट मिला, जिसका वजन
44.900 कि.ग्राम. हैं। वही गांजे की कीमत 8 लाख 98 हजार है।
आरोपियों के नाम –
01. नेत्रपाल सिंह पिता गंगा सिंह उम्र 39 वर्ष साकिन गंभीरपुर तहसील एटा थाना पीलवा उत्तर प्रदेश।
02. महेंद्र सिंह पिता जगत सिंह उम्र 40 साल साकिन मुनीगुडा तहसील भीषम कटक थाना मुनीगुडा जिला रायगढ़ा उड़ीसा।
03. दीपक नायक पिता जय सिंह नायक उम्र 36 साल साकिन मुंगीसापुर तहसील भोगनीपुर थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश
04. रिंकू नायक पिता प्रेम सिंह नायक उम्र 35 साल निवासी नंगला पाठक विजयपुर तहसील भाग्यनगर थाना फफूंद जिला औरैया उत्तर प्रदेश।
चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही ट्रक, 05 मोबाइल और आयरन मिट्टी सहित 23 लाख 9 हजार 977 रुपये का सामान जब्त किया हैं। वही पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह सभी उड़ीसा में चूड़ी का व्यापार करते थे, ज्यादा पैसा कमाने के लिए गांजा खरीद कर उत्तरप्रदेश में बेचने जा रहे थे। वही, पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है।