Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : कुएं में गिरा 11 फीट का किंग कोबरा, लोगों की लगी भीड़ ..

CG NEWS: 11 feet king cobra fell in the well, crowd of people ..

कोरबा। शहर से लगे ग्राम बेला में एक किसान के बाड़ी के कुएं में 11 फीट किंग कोबरा गिर गया। कुंए के पानी में चक्कर लगाते हुए तैर कर सांप थक चुका था। इसकी सूचना सर्प मित्र को दी गई। जिन्होने रेस्क्यू कर सांप को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान छोड़ा। जिले में आए दिन अलग अलग क्षेत्रों से किंग कोबरा दिखने की जानकारी मिलते रहती है। ऐसा ही एक मामला बालको के निकट ग्राम बेला में देखने को मिला। यहां एक किसान के बाड़ी में किंग कोबरा के कुएं में गिर गया।

सांप लगातार चक्कर काटकर थक गया था। 11 फीट लंबे सांप को देखने लोगों की भीड़ लग गई। इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को मिली। गांव वालों ने बताया की किंग कोबरा कुछ दिन पहले गिरा हुआ है। जानकारी के फौरन बाद जितेन्द्र सारथी स्नेक रेस्क्यू टीम जितेन्द्र सारथी एवम अविनाश यादव पहुंचे और रेस्क्यू आपरेशन चालू किया। लंबे समय से तैरते रहने के कारण किंग कोबरा सुस्त पड़ गया था। लम्बे से बास की मदद से आखिरकार किंग कोबरा को बाहर निकाल लिया गया।

थोड़ी देर धूप में रखने के पश्चात साप को बैग में रखा गया जिसके बाद उपवनमण्डलाधिकारी के उपस्तिथि में सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया, इस अवसर पर ईश्वर कुजुर उपवनमण्डलाधिकारी उत्तर, संजय लकड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी बालको, बालको परिक्षेत्र कर्मचारी राजेश भारतद्वाज, लखन आर्मो, चेतन ध्रुव, रेस्क्यू टीम के देवाशीष राय, राजू बर्मन, शरद, सागर, अजय, विवेक, कमलेश, नरेश, नागेश साथ ही बड़ी संख्या में स्थान्य लोग मौजूद रहे।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: