CG NEWS : 765 एकड़ जमीन घोटाला, पटवारी की आईडी हैक

Date:

CG NECG NEWS : 765 acre land scam, Patwari’s ID hackedWS : 765 acre land scam, Patwari’s ID hacked

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़ा जमीन घोटाला उजागर हुआ है, जिसने प्रशासन और जनता दोनों को चौंका दिया है। भू-माफियाओं ने भुइयां ऐप में मुरमुंदा पटवारी हल्का की आईडी हैक कर 765 एकड़ सरकारी और निजी जमीन को फर्जी तरीके से अपने कब्जे में दर्ज कर लिया। इस दौरान सरकारी जमीन को निजी नाम पर चढ़ाकर बैंक में गिरवी रखा गया और करोड़ों रुपये का लोन भी लिया गया।

यह घोटाला मुरमुंदा, अछोटी, चेटुवा और बोरसी चार गांवों में फैला है। जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाटन के पटवारी मनोज नायक और मुरमुंदा के पटवारी कृष्ण कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया है, जबकि 18 अन्य पटवारियों का अन्य हल्कों में तबादला किया गया है।

दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने बताया कि पटवारी की आईडी हैक कर जमीनों की हेराफेरी की गई, जिसे अब धारा 115/16 के तहत सही किया जा चुका है। जांच में पता चला कि इस जमीन सिंडिकेट के तार रायपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा समेत कई जिलों से जुड़े हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के भू-राजस्व अभिलेख शाखा के आयुक्त को सूचना दी गई और गहन जांच शुरू की गई है।

जिले के प्रभारी मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा “765 एकड़ जमीन घोटाला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे कोई भी सिंडिकेट हो, विष्णुदेव सरकार में सुशासन के साथ सुदर्शन भी है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।”

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related