chhattisagrhTrending Now

CG Naxalite surrender: महिला समेत सात नक्सलियों ने किया समर्पण, सीएम साय ने ट्वीट कर कही ये बात

CG Naxalite surrender: रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा में गुरुवार को एक महिला समेत 7 नक्सलियों ने समर्पण किया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने क्सलवाद के खिलाफ इस सफलता को लेकर अपने सोशल मीडिया में ट्वीट किया है. ट्वीट में लिखा है कि सुशासन नक्सलियों के हिंसा का जवाब बना है. शासन की योजनाओं से प्रभावित होकर सुकमा में एक महिला समेत 7 नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों के सामने भारी मात्रा में गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया है. उन्हें पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं दी जाएंगी.

CG Naxalite surrender: बता दें, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव और लगातार हो रहे एनकाउंटर के चलते नक्सल संगठन कमजोर पड़ रहे हैं. हाल के महीनों में कई नक्सली नेता और मिलिशिया के सदस्य मारे गए हैं। इसी दबाव के कारण अब बड़ी संख्या में नक्सली हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण कर रहे हैं.

सरेंडर करने वाले नक्सली

माड़वी राजू: मेहता आरपीसी के मिलिशिया सदस्य
माड़वी देवा
सुन्नम वेंकटेश
कवासी हड़मा
सोड़ी गंगा
सोड़ी सुखमती: मंडीमरका आरपीसी की मेडिकल सदस्य
ओयम एंका: जोन्नुगड़ा आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: