CG NAXALI ENCOUNTER BREAKING : नक्सली ढ़ेर, जवानों ने घात लगाकर माओवादियों पर की फायरिंग ..

CG NAXALI ENCOUNTER BREAKING: Naxalites killed, soldiers ambushed and fired on Maoists..
दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। इसमें एक माओवादी मारा गया। सुरक्षाबलों ने हथियार सहित नक्सली सामग्री बरामद किया है। जवानों ने उफनती इंद्रावती नदी पार कर अभियान को अंजाम दिया।
दरअसल दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के थाना गीदम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इकेली,नेलगोड़ा तुमनार के आसपास जंगल पहाड़ियों में 10-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। सूचना के आधार पर जिला दंतेवाड़ा के डीआरजी बस्तर फाइटर्स ने क्षेत्र में नक्सल गश्त सर्च अभियान चलाया। उफनती हुई इन्द्रावती की तेजधार को अपनी जान की परवाह न करते हुए जवानों ने नदी पार करके इस अभियान को अंजाम दिया।
अभियान के दौरान डीआरजी बस्तर फाइटर्स की टीम पर माओवादियों ने नुकसान पहुंचाने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग रुकने के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर एक माओवादी का शव, हथियार और नक्सल सामग्री सहित बरामद किया। मारा गया माओवादी, जो संभवतः प्लाटून 16 का सदस्य था की शिनाख्तगी कार्रवाई की गई।