CG NAXAL STRATEGY MEETING : नक्सल सफाए की नई रणनीति! छत्तीसगढ़ में IB चीफ तपन डेका की अगुवाई में हाईलेवल मीटिंग, बड़े ऑपरेशन की तैयारी

CG NAXAL STRATEGY MEETING : New strategy to eliminate Naxals! High level meeting led by IB Chief Tapan Deka in Chhattisgarh, preparations for a big operation
रायपुर, 30 अप्रैल 2025। CG NAXAL STRATEGY MEETING नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय (PHQ) में शुक्रवार को देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस गोपनीय बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के प्रमुख तपन डेका की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों और राज्य की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गहन रणनीतिक चर्चा हुई।
CG NAXAL STRATEGY MEETING करीब ढाई घंटे चली इस हाईलेवल मीटिंग में छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, नक्सल ऑपरेशंस डीजी, CRPF और SSB के वरिष्ठ अधिकारी, और स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट्स के प्रमुख शामिल रहे।
बैठक का मकसद था –
बस्तर और अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे अभियानों की प्रगति की समीक्षा
आने वाले समय में ऑपरेशनों के लिए रणनीति को अंतिम रूप देना
जम्मू-कश्मीर के हालिया आतंकी हमले को देखते हुए राज्य की आंतरिक सुरक्षा की व्यापक समीक्षा
CG NAXAL STRATEGY MEETING सूत्रों के अनुसार, तपन डेका ने संवेदनशील इलाकों में मौजूदा हालात और संभावित खतरों को लेकर स्थानीय खुफिया अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। गोपनीयता के चलते मीडिया को इस बैठक से दूर रखा गया और किसी भी अधिकारी ने औपचारिक बयान नहीं दिया।
CG NAXAL STRATEGY MEETING बैठक से साफ संकेत मिलता है कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक अभियान की तैयारी में हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर सुरक्षा ऑपरेशन्स शुरू हो सकते हैं।