Home chhattisagrh CG NAXAL NEWS: नक्सलियों की नापाक साजिश सुरक्षा बलों ने की नाकाम:...

CG NAXAL NEWS: नक्सलियों की नापाक साजिश सुरक्षा बलों ने की नाकाम: सर्चिंग के दौरान 10 किलो का IED बम किया बरामद कर किया नष्ट

0
Naxal Encounter News
Naxal Encounter News

CG NAXAL NEWS: बीजापुर। जिले में नक्सलियों की एक और साजिश सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण नाकाम हो गई। गोरना-मनकेली मार्ग पर सुरक्षाबलों को डिमाइनिंग ऑपरेशन के दौरान एक शक्तिशाली कमांड IED मिला, जिसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया।

गौरतलब है कि इसी गांव में शुक्रवार को नक्सलियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी। घटना से पूरा क्षेत्र दहशत में था। इसके अगले ही दिन नक्सलियों ने सड़क पर जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट कर रखा था। लेकिन उनकी यह कोशिश सफल नहीं हो सकी।

डिमाइनिंग ड्यूटी में मिला संदिग्ध तार
शनिवार को डीआरजी बीजापुर, थाना बीजापुर और बीडीएस टीम संयुक्त रूप से गोरना-मनकेली मार्ग पर डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान जवानों को सड़क किनारे इलेक्ट्रिक तार दिखाई दी। शक होने पर इलाके को तत्काल घेराबंदी कर सघन तलाशी ली गई।

टिफिन बॉक्स में छिपा था 10 किलो IED, मौके पर ही किया गया नष्ट
सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को एक स्टील के टिफिन बॉक्स में छुपाकर रखा गया करीब 10 किलोग्राम का शक्तिशाली कमांड IED बरामद हुआ। यह आईईडी लगभग 70 से 80 मीटर लंबी बिजली की तार से जुड़ा हुआ था। बीडीएस टीम ने सतर्कता और विशेषज्ञता का परिचय देते हुए विस्फोटक को सावधानीपूर्वक निष्क्रिय करते हुए एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। विस्फोटक को निष्क्रिय करने का एक वीडियो भी सामने आया है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version