CG NAXAL NEWS: नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने बरामद की 1 एंटी हैंडलिंग आईईडी बम
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/01/xvcx-1.jpg)
CG NAXAL NEWS: गरियाबंद। नववर्ष के साथ ही प्रथम दिन जिला गरियाबंद के थाना शोभा क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से मोंगराभर्री गांव के करीब पगडंडी रास्ते में माओवादियों द्वारा लगाये गये 1 एंटी हैंडलिंग आईईडी को बरामद किया गया। 211 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम द्वारा बरामद आईइडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया।