chhattisagrhTrending Now

CG NAXAL NEWS: नक्सलियों की बड़ी साजिश पर फिरा पानी, 5-5 किलो के बमों को CRPF जवानों ने किया नष्ट

CG NAXAL NEWS: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश जवानों ने नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने सड़क पर सीरियल बारूदी सुरंग बिछा रखा था। मुडवेंदी CRPF कैम्प के पास सड़क पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाया था।

CG NAXAL NEWS: मिली जानकारी के मुताबिक, CRPF 199 बटालियन के जवानों ने बारूदी सुरंग को खोजकर बम को सड़क पर ही ब्लास्ट कर नष्ट किया। 5-5 किलोग्राम के 5 बमों को CRPF के जवानों ने बरामद कर नष्ट कर दिया है। नष्ट करने के दौरान बमों से जैसा ब्लास्ट हुआ, उसे देखकर दिल दहल जाएगा। CRPF 199 बटालियन के जवानों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: