CG Naxal Encounter Breaking: गढ़चिरौली में पुमुठभेड़ में 4 हार्डकोर नक्सली ढेर, डीआईजी अंकित गोयल ने की पुष्टि

CG Naxal Encounter Breaking: कांकेर। छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सी 60 कमांडो ने 4 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है. जवानों ने चारों नक्सलियों के शव सहित हथियार को बरामद कर लिया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इसकी पुष्टि डीआईजी अंकित गोयल ने की है.
नक्सलवाद के खिलाफ लगातार सुरक्षा बलों को कामयाबी मिल रही. हाल ही में अबूझमाड़ के जंगल में डीआरजी जवानों ने माओवादी महासचिव और शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु, बीआर दादा, गगन्ना समेत कुल 27 माओवादियों को ढेर किया था. इससे पहले बीजापुर के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में 21 दिनों तक चले एंटी नक्सल ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराए थे.