
CG NAXAL BREAKING: Soldier injured in IED blast, cowardly act of Naxalites
बीजापुर। नक्सलियों की कायराना करतूत फिर एक बार देखने को मिला है. जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने आईईडी लगाया था, जो ब्लास्ट होने से एक जवान घायल हो गया। मामला नेलसनार थाना क्षेत्र का है। इस घटना की पुष्टि एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने की है।
पुलिस के मुताबिक, आज सुबह थाना नेलसनार से पुलिस बल एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी, जो बांगापाल से 3 किमी दूर डॉमिनेशन के दौरान एक आईईडी (IED) मार्ग में सुरक्षा बल ने डिटेक्ट किया। आईईडी निष्क्रिय करने के दौरान एक जवान चपेट में आ गया। घायल जवान का नाम सीताराम कुड़ियम है। यल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रवाना किया गया।