CG NAXAL BREAKING : निक्कों कंपनी के ठेकेदार पर नक्सलियों ने लगाया आरोप, 2 मजदूरों की मौत पर जताया खेद

CG NAXAL BREAKING: Naxalites accused the contractor of Nikko Company, expressed regret over the death of 2 laborers
नारायणपुर। नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है। नक्सलियों ने 2 मजदूरों की मौत पर खेद जताया है। इसके अलावा नक्सलियों ने निक्कों कंपनी के ठेकेदार पर आरोप भी लगाया है।
दरअसल, नक्सलियों ने जवानों के लिए प्लांट IED लगाया था। लेकिन इसकी चपेट में दो मजदूर आ गए और दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद नक्सलियों ने निक्को कंपनी के ठेकेदार पर आरोप लगाया है। नक्सलियों का कहना है कि खदान में काम नहीं करने की चेतावनी थी, इसके बाद भी काम कराया जा रहा था। नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट में ठेकेदार पर जबरन काम कराने का भी आरोप लगाया है।