CG NAXAL BREAKING : एक करोड़ का इनामी नक्सली गिरफ्तार, बस्तर में हुई वारदातों का रहा है मास्टरमाइंड

Date:

CG NAXAL BREAKING: Naxalite carrying a reward of one crore arrested, was the mastermind of the incidents in Bastar.

सुकमा। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में पुलिस ने एक करोड़ रुपए के इनामी नक्‍सली को गिरफ्तार किया है। नक्‍सली का नाम संजय दीपक राव उर्फ विजय है। जो नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य है। बताया जा रहा है कि यह नक्सली आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल समेत साउथ के इलाकों में सक्रिय था। लेकिन छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई नक्सली घटनाओं का भी मास्टरमाइंड रहा है। पूछताछ में इससे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

दरअसल, नक्सली संजय पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आया था। इसकी भनक पुलिस की मिली। जहां दबिश देकर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि यह तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक ट्राई जंक्शन का सचिव भी है। बस्तर के दंडकारण्य इलाके के नक्सलियों से लगातारा संपर्क में था। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

एक लाख का एक इनामी सहित पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण –

इधर, दंतेवाड़ा के कटेकल्याण एवं इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना एवं नक्सली बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट लगाने की घटनाओं में शामिल थे।

जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छग शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण एवं आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के एक लाख का एक ईनामी सहित सहित कुल पांच नक्सलियों ने शुक्रवार को मुख्यधारा में लौटे आए।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...