Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL BREAKING : स्वतंत्रता दिवस से पहले बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात

CG NAXAL BREAKING: Naxal violence in Bijapur before Independence Day

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में 15 अगस्त के पहले नक्सलियों ने उत्पात मचाया। नक्सलियों ने भैरमगढ़ ब्लाक के गांव केतुलनार (कुटरू) से दरभा को जोड़ने वाली सड़क को दर्जन भर से ज्यादा स्थानों पर काटकर मार्ग अवरुद्ध किया है।

जानकारी अनुसार बीजापुर की जिला निर्माण समिति के द्वारा इस सड़क को बनाया गया है। केतुलनार से दरभा तक कुछ स्थानों पर सड़क मरम्मत होने की खबर मिली है, इससे नाराज नक्सलियों ने सड़क में कई जगह बड़े-बड़े गड्डे खोद डाली जिससे आवागमन बंद हो गया है। नक्सलियों ने क्षेत्र से खनिज परिवहन का विरोध भी किया है। कुटरू मार्ग पर ग्राम केतुलनार से दरभा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी पेड़ों में लगाये है।

कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत का यह मामला है। कुटरू एसडीओपी पाटले ने बताया कि नक्‍सलियों द्वारा भैरमगढ़ ब्लाक के गांव केतुलनार (कुटरू) से दरभा को जोड़ने वाली सड़क को दर्जन भर से ज्यादा स्थानों पर जानकारी मिली है। पुलिस पार्टी के साथ दरभा गांव के लिए रवाना हो गई है। पूरी जानकारी स्थल पर पहुंचने पर पता चलेगा।

 

 

 

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: