Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL BREAKING : IED ब्लास्ट, ग्रामीण इलाके में हड़कंप, स्वतंत्रता दिवस से पहले नक्सलियों ने किया धमाका

CG NAXAL BREAKING: IED blast, stir in rural areas, Naxalites blasted before Independence Day

कांकेर। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में आलपरस के जंगलों में जोरदार धामके की आवाज से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं. ग्रामीण इसे आईडी ब्लास्ट कह रहे हैं तो वहीं पुलिस अधिकारी जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं. फिलहाल कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने धमाके वाली जगह पर जांच पड़ताल के लिए पुलिस टीम को भेजा है. जांच पूरी होने के बाद ही धमाके को लेकर स्थिति स्पष्ट होने की बात एसपी कांकेर ने कही है.

कोयलीबेड़ा क्षेत्र के आलपरस में ग्रामीणों ने आईईडी ब्लास्ट होने का दावा किया है. आशंका जताई जा रही है कि नक्सली आईईडी प्लांट कर रहे होंगे और उसी दौरान यह फटा होगा. ग्रामीणों के मुताबिक अगर आईडी फटा होगा तो नक्सलियों को नुकसान भी हुआ होगा. एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली है. क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के चलते नजदीकी कैंपों से जवानों की पार्टी निकाली गई है. ग्रामीण किसी धामाके की आवाज की बात कह रहे हैं. पार्टी घटना स्थल से लौटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: