
CG NAXAL BREAKING: IED blast in Bijapur, 2 CRPF jawans injured
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही रही है। यहाँ नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई IED में ब्लास्ट हुआ हैं, जिसमें 2 जवान घायल हुए हैं।
बता दे कि थाना गंगालूर क्षेत्र के अंतर्गत टेकामेटा पहाड़ी के पास नक्सलियों ने लगाए प्रेशर IED प्लांट किया था। प्रेशर IED की चपेट में आने से 02 जवान घायल हुए हैं।