Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL BREAKING : एरिया कमेटी कमांडर क्रांति समेत 2 नक्सली एनकाउंटर में ढ़ेर, आधुनिक हथियार भी बरामद

CG NAXAL BREAKING: 2 Naxalites including Area Committee Commander Kranti killed in encounter, modern weapons also recovered

कबीरधाम। कबीरधाम जिले के भोरमदेव और बालाघाट जिले के कान्हा से लगे जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से सोमवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को पुलिस ने ढेर किया है। साथ ही उनके पास से बीजीएल सेल, एके-47 और 12 बोर की राइफल भी बरामद की गई।

आपको बता दे कि 20 से 25 नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। बालाघाट भोरमदेव कान्हा के जंगलों में सर्चिंग अभियान अब भी जारी है। साथ ही कान्हा भोरमदेव बालाघाट के नक्सल इतिहास में पहली बार नक्सलियों के पास से बीजीएल सेल बरामद किए गए हैं। (बीजीएल) ग्रेनेड लांचर के कारतूस पहली बार जब्त किया गया है।

नक्सलियों से बरामद हथियारों की जांच होगी कि इतने हाईटेक हथियार उनके पास कहां से आए? यह हथियार अब तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के पास मिल चुके हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से 1 एके-47 और 12 बोर के राइफल भी बरामद की गई है।

मुठभेड़ में ढेर महिला नक्सली पर 43 लाख रुपये का इनाम था। मारी गई महिला नक्सली कान्हा भोरमदेव डिवीजन के विस्तार प्लाटून 2 की डिवीजनल कमेटी के सदस्य थी। दूसरा नक्सली मलाजखंड एरिया कमेटी का सदस्य था। मुठभेड़ में ढेर दोनों नक्सली मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कई नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि लांजी थाना क्षेत्र के पितकोना जंगल में यह मुठभेड़ हुई है। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस और हॉक फोर्स को दी बधाई है। मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि जवानों की मुस्तैदी से पुलिस की अलग साख बनी है। इन जवानों पर मध्यप्रदेश सरकार को गर्व है। उन्होंने कहा हम नक्सलाइट मूवमेंट को कभी भी पनपने नहीं देंगे।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: