CG NAXAL BREAKING : 12 लाख के ईनामी नक्सली ढ़ेर, पुलिस और नक्सलीयों के बीच जमकर मुठभेड़ जवानों को बड़ी कामयाबी

Date:

CG NAXAL BREAKING: 12 lakh prize naxalites piled up, fierce encounter between police and naxalites, big success for jawans

कबीरधाम। मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 12 लाख के ईनामी नक्सली को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है की मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सली का नाम कबीरधाम पुलिस की वांटेड लिस्ट में था।

जानकारी के मुताबिक मारे गये नक्सली का नाम रूपेश था। और मुठभेड़ रेंगाखार थाना के 40 किमी दूरी पर हर्राटोला के जंगल में हुआ है, जो छग कबीरधाम जिला के सीमा सें लगा हुआ सटा हुआ है। बताया जा रहा है बालाघाट पुलिस व हाक फोर्स ने की यह कार्रवाई है। इधर छग ,एमपी के सीमावर्ती जंगल में हुए मुठभेड़ के बाद कबीरधाम पुलिस सतर्क हो गयी है। जानकारी के मुताबिक मृतक नक्सली कान्हा भोरमदेव डिवीजन का सक्रिय नक्सली कबीर उर्फ सुरेंद्र का है सुरक्षा गार्ड था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related