CG MURDER BREAKING : पत्नी की पीटकर हत्या, मना करने के बाद भी टमाटर मांगने जा रही थी पड़ोसी के घर

CG MURDER BREAKING: Wife was beaten to death, even after refusing she was going to neighbor’s house to ask for tomatoes
रायगढ़। थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की केवल इतनी सी बात पर डंडे से मारकर हत्या कर दी कि वो मना करने के बावजूद पड़ोसी के घर टमाटर मांगने जा रही थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, लैलूंगा के ग्राम भेड़ीमुड़ा की रहने वाली महिला दिलो बाई अगरिया का पति भगत राम अगरिया जब गुरुवार रात घर आया तो पत्नी ने चटनी बनाने के लिए एक टमाटर पड़ोसी से मांगने जाने की बात कही। इस पर भगत राम ने उसे मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया।
इसी बीच भगतराम ने गुस्से के आकर बाहर रखे डंडे से अपनी पत्नी दिलो बाई के सर पर वार कर दिया। जिससे गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर लैलूंगा पुलिस ने मौके पर पंहुचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।