CG MURDER BREAKING: Wife hacked to death with an axe, then threw the body outside the house, created a sensation
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है। आरोपी ने हत्या के बाद पत्नी के शव को घर के बाहर फेंक दिया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया है। घटना सोकोबहरा की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही केल्हारी पुलिस मौके पर पहुंच गई।