Trending Nowशहर एवं राज्य

CG MUNICIPAL ELECTION : नगरीय निकाय चुनाव में पत्नी को टिकट दिलाने की दौड़, कांग्रेस नेताओं के बीच बढ़ी उठापठक

CG MUNICIPAL ELECTION: Race to get ticket for wife in municipal elections, increased turmoil among Congress leaders

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं के बीच टिकट वितरण को लेकर हलचल तेज हो गई है। खासकर मेयर और पार्षद के पदों के लिए अब पार्टियां अपनी पत्नियों को टिकट दिलाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। कांग्रेस के भीतर इस समय महिला प्रत्याशी के रूप में कई नेताओं की पत्नियों ने दावेदारी की है, जिनमें दीप्ति दुबे (प्रमोद दुबे की पत्नी), अरजुमन ढेबर (एजाज ढेबर की पत्नी), और परमजीत जुनेजा (कुलदीप जुनेजा की पत्नी) शामिल हैं।

वहीं, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस स्थिति से यह साफ होता है कि कांग्रेस में महिला नेताओं की कमी है और जो नेता बेरोजगार हैं, वे अपनी पत्नियों को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए टिकट मांग रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है और हर कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनने का समान अधिकार है। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चूंकि चुनाव महंगे हो गए हैं, इसलिए पार्टी बड़े नेताओं की पत्नियों को टिकट दे सकती है। हालांकि, इससे महिला कार्यकर्ताओं का हक मारा जाता है, जो वर्षों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।

अब यह देखना होगा कि आगामी चुनावों में किस पार्टी के बड़े नेता अपनी पत्नियों को टिकट दिलाने में सफल होते हैं और महिला कार्यकर्ताओं का क्या रुख रहता है।

 

 

 

 

 

Share This: