Trending Nowशहर एवं राज्य

CG MINOR RAPE CASE : मासूम बच्ची के साथ घर के नौकर ने की दरिंदगी ..

CG MINOR RAPE CASE : House servant raped an innocent girl…

सूरजपुर। CG MINOR RAPE CASE  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ घर के नौकर ने ही दरिंदगी की है। मासूम से घिनौना काम कर नौकर मौके से फरार हो गया। वहीं परिजनों को घर के अंदर मासूम रोती-बिलखती हुई मिली। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

CG MINOR RAPE CASE  बताया जा रहा है कि नौकर रोज की तरह घर में काम करने आया था। मौका पाकर उसने बच्ची को अकेले कमरे में ले गया। जहां उसके साथ रेप किया। घटना के बाद आरोपी नौकर बच्‍ची को उसी कमरे में छोड़कर फरार हो गया। परिजनों को जब रोने की आवाज आई तो बच्‍ची को देखा। बच्‍ची ने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने भटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी नौकर की तलाश जारी –

CG MINOR RAPE CASE  पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी नौकर की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित बच्ची के बयान दर्ज किए हैं और मेडिकल जांच के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से स्‍थानीय लोगों में आक्रोश है।

 

Share This: