Home Trending Now CG MAHADEV ONLINE SATTA BREAKING : महादेव सट्टा एप के मास्टर माइंड...

CG MAHADEV ONLINE SATTA BREAKING : महादेव सट्टा एप के मास्टर माइंड की भाभी से ED की पूछताछ, कई बड़े खुलासे

0

CG MAHADEV ONLINE SATTA BREAKING: ED interrogates sister-in-law of master mind of Mahadev Satta app, many big revelations

रायपुर। ऑनलाइन महादेव सट्टा एप के मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर तथा रवि उप्पल है पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। रवि उप्पल की भाभी को मुंबई से ईडी रायपुर ले लेकर आई है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। उससे घंटों पूछताछ की गई। यह भी कहा जा रहा है कि रवि के दूसरे परिजनों को भी पूछताछ के लिए तलब किया जा रहा है। वर्तमान में सौरभ, रवि दुबई में बैठकर सट्टा संचालित करने का काम कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, रवि उप्पल की भाभी को मुंबई से रायपुर लाने के बाद ईडी के अफसरों ने शनिवार को उससे घंटों पूछताछ की है। साथ ही उन्हें पूछताछ में सहयोग करने के लिए निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने रवि उप्पल के परिजनों को महादेव सट्टा एप की रकम की ट्रांजेक्शन को लेकर पूछताछ करने समंस जारी किया है । परिजनों को पूछताछ के लिए कब बुलाया गया है, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों के मुताबिक रवि तथा सौरभ को दुबई से वापस लाने के लिए ईडी के अफसरों ने दबाव बनाने का काम शुरू कर दिया है। ईडी को महादेव सट्टा एप की रकम हवाला के माध्यम से ट्रांसफर करने स्थानीय हैंडलरों के बारे में जानकारी मिली है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version