chhattisagrhTrending Now

CG Liquor Scam Case: ACB और EOW की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार किये गए अकाउंटेंट सुनील दत्त

CG Liquor Scam Case: रायपुर. छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले के सिलसिले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है. ईओडब्ल्यू ने प्रिज्म होलोग्राफी एंड सिक्योरिटी प्रा. लि. के एकाउंटेंट सुनील दत्त को गिरफ्तार किया. आरोपी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 28 अक्टूबर तक कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया गया है.

जांच में सामने आया है कि सुनील दत्त ने 2019 से 2022 के बीच नोएडा स्थित कंपनी के मुख्यालय पर नकली होलोग्राम का लेखा-जोखा रखा और असली होलोग्राम के साथ गलत तरीके से डुप्लीकेट होलोग्राम रायपुर भेजे. एसीबी और ईओडब्ल्यू की जांच में पाया गया कि जब्त परिवहन के बिलों पर सुनील दत्त के हस्ताक्षर थे, जिसमें डुप्लीकेट होलोग्राम की संख्या और अन्य विवरण शामिल थे. पूछताछ के दौरान उनका नाम सामने आया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: