
CG LIQUOR SCAM : Anwar Dhebar filed a petition in EOW court, know the matter …
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में नया मोड़ आ गया है। मुख्य आरोपी अनवर ढेबर ने आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की विशेष अदालत में याचिका दाखिल कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
अनवर ढेबर का कहना है कि अब तक जांच एजेंसी ने केवल कुछ लोगों को आरोपी बनाया है, जबकि डिस्टलर्स और बचे हुए कई लोगों को अब तक आरोपी नहीं ठहराया गया। उनकी याचिका में इन सभी को आरोपी बनाने और गिरफ्तारी की मांग की गई है।
अब देखना होगा कि अदालत इस याचिका पर क्या रुख अपनाती है।