CG LIQUR SCAM : लखमा के करीबियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, मुख्यमंत्री बोले …

Date:

CG LIQUR SCAM : Rapid raids on Lakhma’s close associates, Chief Minister said…

रायपुर। CG LIQUR SCAM छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले को लेकर एक बार फिर जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी सहयोगियों के 15 ठिकानों पर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) और ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की संयुक्त टीमों ने शनिवार सुबह 6 बजे से एक साथ दबिश दी। यह कार्रवाई रायपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में की जा रही है।

जगदलपुर में व्यापारी प्रेम मिगलानी के धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई है। इस दौरान टीम ने दस्तावेजों की गहन जांच की और कुछ अहम सबूत जुटाने का दावा किया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रतिक्रिया

CG LIQUR SCAM इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट किया कि, “जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर रही हैं। यदि किसी ने गड़बड़ी की है, तो कानून अपना काम करेगा। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

गौरतलब है कि कवासी लखमा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री थे, और उनके कार्यकाल में शराब नीति और उससे संबंधित घोटालों को लेकर कई बार सवाल उठे थे। अब उनके करीबियों के खिलाफ की गई यह कार्रवाई, इस घोटाले की परतें खोलने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related