chhattisagrhTrending Now

CG Liquor Scam : 3 शराब डिस्टलरी को बनाए गए आरोपी, कोर्ट ने याचिका को किया स्वीकार

CG Liquor Scam : रायपुर. छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने ईडी की 3 शराब डिस्टलरी को आरोपी बनाए जाने की आवेदन याचिका को स्वीकार कर लिया है. ईडी ने मामले को लेकर कोर्ट में जवाब पेश किया है. जिसके बाद अब 20 दिसंबर को ईडी की विशेष कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी. दरअसल, ईडी ने शराब घोटाला मामले में वेलकम, भाटिया और केडिया शराब डिस्टलरी को आरोपी बनाने की याचिका की दायर की है. जिसे विशेष कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. 20 दिसंबर को कोर्ट याचिका पर सुनवाई करेगा.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला करीब 2500 करोड़ रुपये का है. अनवर ढेबर, रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CSMCL) के पूर्व MD अरूणपति त्रिपाठी, तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास, प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के डायरेक्टर विधु गुप्ता, प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के अकाउंटेंट सुनील दत्त और प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फ़िल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के स्टेट हेड दिलीप पांडे पर छत्तीसगढ़ के नकली होलोग्राम मामले का आरोप हैं.

इस मामले में आरोपों के मुताबिक, प्रिज्म होलोग्राफ़ी कंपनी के मालिक विधु गुप्ता ने साल 2019 से 2022 के बीच छत्तीसगढ़ की डिस्टिलरियों को नकली होलोग्राम उपलब्ध कराए थे. इन होलोग्राम को अवैध शराब की बोतलों पर चिपकाया जाता था. इसके बाद, इन बोतलों को फर्ज़ी ट्रांज़िट पास के साथ CSMCL की दुकानों तक पहुंचाया जाता था.

 

birthday
Share This: