Trending Nowशहर एवं राज्य

CG LEOPARD ATTACK : तेंदुए के हमले में बुजुर्ग की मौत, इलाके में दहशत

CG LEOPARD ATTACK: Elderly man dies in leopard attack, panic in the area

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेंदुए के हमले से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग पर हमला

जानकारी के मुताबिक, यह घटना उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के बेंद्राचूवा गांव में सुबह 5 बजे की है। सोनारिन देहार के निवासी 62 वर्षीय मनराखन ध्रुव साइकिल से किसी काम से बेंद्राचूवा गांव पहुंचे थे। जब वे सड़क किनारे खड़े थे, तभी अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इलाके में पहले भी हो चुके हैं हमले

यह इलाका जंगली क्षेत्र होने के कारण यहां तेंदुए के हमले की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। आए दिन तेंदुए द्वारा मवेशियों जैसे गाय, बकरी और मुर्गे का शिकार किए जाने की खबरें मिलती रहती हैं।

उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी पंचराम साहू ने बताया कि घटना देर रात की है, जहां तेंदुए के हमले से बुजुर्ग की मौत हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। साथ ही, क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है।

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: