Trending Nowशहर एवं राज्य

CG IMPORTANT INFORMATION : सरकारी अफसरों की कारवाई से घबराई आम जनता, जानें घर में कितना रख सकते है सोना ?

CG IMPORTANT INFORMATION: The general public is scared of the action of government officials, know how much gold can be kept at home?

रायपुर। अगर आप आयकर की कार्रवाई से बचना चाहते हैं और जेल की सजा से राहत चाहते हैं तो आपको घर में सोना रखने के कुछ नियमों को जानना जरूरी है। कर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आपके पास सोर्स और दस्तावेज है तो आप घर में कितना भी सोना रख सकते हैं, लेकिन आपके पास सोर्स और दस्तावेज नहीं है तो इसे जानना आपके लिए जरूरी है। घर में अधिक सोना रखने वालों की परेशानी बढ़ जाती है और आयकर नियमों के लिए बिना दस्तावेज घर में जरूरत से ज्यादा सोना पाया गया तो आपको जेल भी हो सकती है।

कर विशेषज्ञों के अनुसार 1968 में गोल्ड कंट्रोल एक्ट बना था, जिसे 1990 में समाप्त कर दिया गया। आयकर विभाग ने छापामारी के दौरान गहनों की जब्ती को लेकर छूट की सीमा तय कर दी है। कर विशेषज्ञों का कहना है कि इन नियमों का पालन करना आपके लिए जरूरी है।

बिना दस्तावेज के इतना रख सकते हैं सोना –

अगर आपके पास कोई दस्तावेज नहीं है तो आयकर नियमों के अनुसार विवाहित महिला अपने पास 500 ग्राम और अविवाहित महिला 250 ग्राम तक सोने की ज्वेलरी रख सकती है। इसके साथ ही पुरुष अधिकतम 100 ग्राम सोना ही रख सकता है। कर विशेषज्ञ दिनेश तारवानी ने बताया कि इस सीमा तक घर में सोना रखा गया है तो आयकर विभाग छापामारी के दौरान इसे जब्त नहीं करेगा।

इसे भी जानना जरूरी –

अगर आप सोना बांड के रूप में रखते है और मैच्योर होने तक रखे जाते है तो वह करमुक्त होता है, लेकिन भौतिक गोल्ड या ईटीएफ या गोल्ड एमएफ के लेन-देन पर पूंजीगत लाभ देय है। बांड्स के एक्सचेंजों पर डीमैट के रूप में कारोबार किया जाता है। पांचवें वर्ष के बाद इसे भुनाया जा सकता है।

Share This: