Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ILLEGAL LIQUOR : शराब माफियाओं पर डबल वार, फार्म हाउस से 110 पेटी अंग्रेजी शराब, श्रद्धालु भेष में पकड़ी 350 लीटर कच्ची दारू

CG ILLEGAL LIQUOR : Double attack on liquor mafia, 110 boxes of English liquor from farm house, 350 liters of raw liquor caught in the guise of a devotee

बलौदाबाजार/कोटा, 21 अप्रैल 2025। CG ILLEGAL LIQUOR छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग और पुलिस की टीमों ने सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और कच्ची शराब जब्त की है। बलौदाबाजार के सिमगा ब्लॉक के ग्राम बनसाकरा में जहां उड़नदस्ता टीम ने एक फार्म हाउस से 110 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, वहीं कोटा के मरहीमाता स्थल पर पुलिस ने श्रद्धालुओं के भेष में छापेमारी कर 350 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की।

फार्म हाउस से 6.5 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त

CG ILLEGAL LIQUOR बलौदाबाजार जिले के बनसाकरा गांव में आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के बाहरी इलाके में एक फार्म हाउस में भारी मात्रा में शराब छिपाई गई है। टीम ने मौके पर दबिश दी तो नदी किनारे स्थित फार्म हाउस से 110 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े छह लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।

कोटा में श्रद्धालुओं के भेष में छापेमारी, दो गिरफ्तार

वहीं, 14 अप्रैल को बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भनवारटंक स्थित मरहीमाता स्थल पर बेलगहना पुलिस ने सिविल ड्रेस में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को अवैध शराब बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी श्रद्धालुओं की भीड़ में छिपकर कच्ची महुआ शराब बेच रहे थे।

पहला आरोपी: रामचरण मरकाम (52), निवासी कलमीटार से 210 लीटर शराब और 450 रुपए नगद बरामद। कुल कीमत: ₹42,450

दूसरा आरोपी: बृजेश यादव (21), निवासी खोगसारा से 140 लीटर शराब और 320 रुपए नगद जब्त। कुल कीमत: ₹28,320

CG ILLEGAL LIQUOR कुल 350 लीटर कच्ची शराब और ₹770 नगद जब्त की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹70,770 है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1)(ख) के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कड़ी निगरानी में प्रशासन, टीमों की विशेष भूमिका

CG ILLEGAL LIQUOR इन कार्रवाइयों में आबकारी विभाग और पुलिस की सक्रियता से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह सतर्क है। बेलगहना पुलिस की टीम, जिसमें उप निरीक्षक भावेश शेंडे, आरक्षक ईश्वर नेताम, विजेंद्र कोल और महिला आरक्षक किरण राठौर शामिल थे, ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: