Trending Nowशहर एवं राज्य

CG IAS TRANSFER : छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, रीना बाबा कंगाले बनीं फूड सचिव, यशवंत कुमार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी

CG IAS TRANSFER : Administrative reshuffle in Chhattisgarh, Reena Baba Kangale becomes Food Secretary, Yashwant Kumar given responsibility of Chief Electoral Officer

रायपुर। CG IAS TRANSFER छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। इस बदलाव में 2003 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रीना बाबा कंगाले को खाद्य विभाग (Food Department) का सचिव नियुक्त किया गया है।

अब रीना बाबा कंगाले के पास खाद्य विभाग की कमान

CG IAS TRANSFER खाद्य विभाग में अब तक दो सचिव कार्यरत थे—ऋचा शर्मा (एडिशनल चीफ सिकरेट्री) और अंबलगन पी (सचिव)। सरकार ने अब इन दोनों से खाद्य विभाग का प्रभार वापस लेते हुए यह पूरी जिम्मेदारी रीना बाबा कंगाले को सौंप दी है।

अन्य प्रमुख प्रशासनिक बदलाव –

एस. प्रकाश को सचिव, संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यशवंत कुमार, जो अब तक खादी और हाथकरघा विभाग संभाल रहे थे, उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।

यशवंत कुमार के स्थान पर श्याम धावड़े को खादी एवं हाथकरघा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

CG IAS TRANSFER इन तबादलों को लेकर राज्य शासन द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि आगामी चुनावी तैयारियों और प्रशासनिक गति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: