CG IAS PROMOTION : A big gift for IAS officers before the New Year, promotion of 20 officers confirmed
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए साल के मौके पर प्रशासनिक अफसरों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार कल 20 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन देने जा रही है। मंत्रालय में चीफ सिकरेट्री की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति कमेटी (DPC) में इन अधिकारियों के पदोन्नति को हरी झंडी मिल गई।
प्रमुख सचिव बनीं शहला निगार
इस बार प्रमुख सचिव का पद शहला निगार को मिला है। शहला 2001 बैच की सिंगल आईएएस अफसर हैं और वर्तमान में वे एग्रीकल्चर और एग्रीकल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर हैं।
सिक्री पदों पर छह अफसर
2010 बैच के अफसरों में जेपी मौर्या, कार्तिकेय गोयल, डॉ. सारांश मित्तर, पीएस एल्मा, रमेश शर्मा और धमेंद्र साहू को सचिव बनाया गया है। वहीं, निलंबित रानू साहू का प्रमोशन इस बार टल गया।

आठ स्पेशल सिकरेट्री
2013 बैच के आठ अफसरों को स्पेशल सिकरेट्री का पद मिला। इनमें गौरव सिंह (रायपुर), अजीत बसंत (सर्गुजा), राजेंद्र कटारा (बलरामपुर) और इंद्रजीत चंद्रवाल (खैरागढ़) जैसे कलेक्टर शामिल हैं।
ज्वाइंट सिकरेट्री के पांच पद
2017 बैच के पांच आईएएस अधिकारी अब ज्वाइंट सिकरेट्री बनेंगे। आकाश छिकारा, रोहित व्यास (जशपुर), मयंक चतुर्वेदी (रायगढ़), कुणाल दुदावत (कोरबा) और चंद्रकांत वर्मा इसमें शामिल हैं।
न्यू ईयर गिफ्ट
राज्य बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन साल के अंतिम दिन या नए साल की शुरुआत में जारी होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।
कैसे होता है प्रमोशन
प्रमुख सचिव स्तर तक के प्रमोशन के लिए भारत सरकार से प्रतिनिधि की जरूरत नहीं होती। इस स्तर तक की पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति कमेटी निर्णय करती है, जिसमें चीफ सिकरेट्री, सीनियर एसीएस और जीएडी सिकरेट्री शामिल होते हैं।
