CG High Court: सीजी हाईकोर्ट के जज रविंद्र कुमार अग्रवाल को केंद्र सरकार ने बनाया स्थायी न्यायाधीश

Date:

CG High Court: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल को केंद्र सरकार ने स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया है। यह घोषणा केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने 8 अगस्त को एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से की।जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल का जन्म 31 जुलाई, 1968 को छत्तीसगढ़ के भाटापारा में हुआ था। उनके पिता स्वर्गीय डॉ. जी.पी. अग्रवाल एक सेवानिवृत्त सर्जिकल विशेषज्ञ थे, और उनकी माता चंद्रमुखी अग्रवाल हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा रायपुर और बिलासपुर में पूरी की। इसके बाद, उन्होंने राजनांदगांव के शासकीय दिग्विजय कॉलेज से बीएससी. की डिग्री प्राप्त की और 1991 में राजनांदगांव के लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की।

CG High Court: 14 सितंबर, 1992 को एक अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत होने के बाद, जस्टिस अग्रवाल ने स्वर्गीय पंडित रमाकांत मिश्रा के मार्गदर्शन में बिलासपुर जिला न्यायालय और अन्य अधीनस्थ न्यायालयों में वकालत शुरू की। वर्ष 2000 से उन्होंने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की, जहां उन्होंने सिविल, आपराधिक और रिट मामलों सहित कानून की विभिन्न शाखाओं में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वर्ष 2017 में, जस्टिस अग्रवाल को सरकारी अधिवक्ता नियुक्त किया गया, और उन्होंने दिसंबर 2018 तक इस भूमिका को बखूबी निभाया। इस दौरान, वे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ जैसे कई निजी संस्थानों के लिए वकील रहे। इसके अतिरिक्त, वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अधिवक्ता पैनल का हिस्सा भी थे। 20 अक्टूबर, 2023 को जस्टिस अग्रवाल को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...