CG GROUP SAFE IN KASHMIR : पुलवामा से छत्तीसगढ़ी दल का सुरक्षित सफर जारी, संपादक राम अवतार तिवारी ने बताया – “स्थिति सामान्य, हम कटरा की ओर रवाना”

CG GROUP SAFE IN KASHMIR : Chhattisgarhi team’s safe journey from Pulwama continues, editor Ram Avatar Tiwari said – “Situation is normal, we are leaving for Katra”
पुलवामा/रायपुर, 24 अप्रैल। CG GROUP SAFE IN KASHMIR दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के प्रधान संपादक राम अवतार तिवारी इस समय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और उन्होंने पुलवामा से एक वीडियो जारी कर बताया कि वहां की स्थिति पूरी तरह सामान्य है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था सख्त है, बाजार खुले हैं, और स्थानीय लोग सामान्य रूप से खरीदारी कर रहे हैं।
CG GROUP SAFE IN KASHMIR राम अवतार तिवारी फिलहाल पुलवामा हमले की जगह से महज 300 मीटर की दूरी पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुए हमले के बाद जो पर्यटक फंसे हुए थे, वे अब धीरे-धीरे अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। 24 अप्रैल की सुबह तक कोई भय का माहौल नहीं देखा गया।
CG GROUP SAFE IN KASHMIR उन्होंने जानकारी दी कि रामबन का जो रोड भूस्खलन के कारण बंद था, वह अब खोल दिया गया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ से गए सभी 65 लोग अब कटरा की ओर रवाना हो चुके हैं। वहां से वे जम्मू होते हुए रायपुर लौटेंगे।
राम अवतार तिवारी ने यह भी कहा कि घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं, मगर पर्यटकों की संख्या में अब भी गिरावट है। बाहर से आने वाले कम हैं, जबकि जो लोग पहले से मौजूद थे, वे धीरे-धीरे वापस लौट रहे हैं।
CG GROUP SAFE IN KASHMIR इस पूरी स्थिति में राहत की बात है कि छत्तीसगढ़ से गए सभी लोग सुरक्षित हैं और प्रशासन की निगरानी में आगे का सफर कर रहे हैं।