Trending Nowशहर एवं राज्य

CG: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र, यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को सकुशल वापस लाने की अपील

रायपुर। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। उन्हें सकुशल भारत वापस लाने के लिए राज्यपाल अनुसुईया उइके ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिखा है।

उइके ने पत्र के माध्यम से विदेश मंत्री को अवगत कराया कि  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर निवासी श्री शेर सिंह तोमर ने अपने पुत्र और पुत्री की सकुशल भारत वापसी के लिए निवेदन किया है।

तोमर की पुत्री दीप्ती एवं निहाल तोमर यूक्रेन के कीव में अध्ययनरत है। इसी प्रकार नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) के गणेश कर ने भी यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ राज्य के 110 छात्रों के संपर्क सूची संलग्न कर वापसी हेतु निवेदन किया है।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: