Trending Nowशहर एवं राज्य

CG FLIGHT FARES INCREASED : क्या हुआ तेरा वादा ? रायपुर-अंबिकापुर और बिलासपुर फ्लाइट का किराया बढ़ा

CG FLIGHT FARES INCREASED: What was your promise? Raipur-Ambikapur and Bilaspur flight fares increased

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फ्लाईबिग कंपनी द्वारा संचालित रायपुर-अंबिकापुर और बिलासपुर फ्लाइट की टिकटों के किराए में बढ़ोतरी हो गई है। जहां पहले टिकटों का बेस फेयर 999 रुपये निर्धारित किया गया था, वहीं अब यह किराया 1999 रुपये से लेकर 5999 रुपये तक पहुंच गया है। इसके साथ ही फ्लाइट सेवाएं और बुकिंग भी नियमित नहीं हो पाई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

फ्लाईबिग द्वारा संचालित यह फ्लाइट्स रायपुर-अंबिकापुर, अंबिकापुर-बिलासपुर, बिलासपुर-अंबिकापुर, और अंबिकापुर-रायपुर के बीच चलाई जा रही हैं। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग के ऑप्शन में बदलाव और देरी के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है।

किराए में वृद्धि

शुरुआत में फ्लाइट्स का किराया 999 रुपये तय किया गया था, लेकिन अब यह 1999 रुपये तक बढ़ चुका है। इसके अलावा, कम सीटों के उपलब्ध होने पर किराया 4999 से लेकर 5999 रुपये तक हो गया है। एक महीने बाद की टिकटों का बेस रेट 999 रुपये रखा जा रहा है, लेकिन यात्रा की तारीख के करीब आते ही किराया बढ़ जाता है।

सेवाओं में गड़बड़ी

फ्लाइट्स की सेवाएं नियमित नहीं हैं और कई बार ये देरी से उड़ान भर रही हैं। फिलहाल, फ्लाईबिग की वेबसाइट पर रायपुर से अंबिकापुर के लिए बुकिंग हो रही है, लेकिन अंबिकापुर से बिलासपुर और अंबिकापुर से रायपुर की बुकिंग का विकल्प उपलब्ध नहीं है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इसे दुरुस्त किया जा रहा है।

अंबिकापुर-बिलासपुर रूट पर मुश्किलें

अंबिकापुर-बिलासपुर रूट पर फ्लाइट्स का संचालन घाटे का सौदा साबित हो रहा है। इस रूट पर यात्रियों की संख्या कम होने के कारण टिकट की कीमत भी बढ़ाई गई है, जिससे इस रूट पर यात्रा करने की इच्छाशक्ति कम हो गई है।

टीएस सिंहदेव की टिप्पणी

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, अंबिकापुर से नियमित हवाई सेवा शुरू होने के साथ इसे वाराणसी से जोड़ने की आवश्यकता है, ताकि इससे स्थानीय लोगों को लाभ हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि निजी कंपनियों द्वारा किए जा रहे किराए में उतार-चढ़ाव से आम नागरिकों को परेशानी हो रही है, और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

किराए की वृद्धि और फ्लाइट सेवाओं में असुविधाओं के कारण यात्रियों के लिए यह सेवा अभी तक पूरी तरह से संतोषजनक साबित नहीं हो पाई है। नागरिकों के लिए इससे जुड़ी समस्याओं का समाधान आवश्यक है, ताकि यह हवाई सेवा अपनी पूरी क्षमता से काम कर सके।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

birthday
Share This: