chhattisagrhTrending Now

CG FIRE NEWS: राइस मिल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया मौके पर मौजूद

CG FIRE NEWS: भिलाई। मंगलवार की सुबह दुर्ग जिला अंतर्गत जेवरा सिरसा की राइस मिल में भीषण आग लग गई। समाचार लिखे जाने दोपहर 12 बजे तक दमकल विभाग के एक दर्जन से अधिक कर्मी आग पर काबू पाने कड़ी मशक्कत कर रहे थे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। नमन फूड प्रोडेक्ट्स फैक्ट्री जेवरा सिरसा में यह आगजनी बताई जा रही है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम पहुंची और दमकल के एक दर्जन से अधिक कर्मचारी घंटों से आग बुझाने प्रयास कर रहे हैं। दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र स्थित नमन फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।

CG FIRE NEWS: मंगलवार की सुबह अचानक लगी आग की सूचना पर जिला अग्निशमन विभाग की कई गाडिय़ां मौके के लिए रवाना की गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना शुरू किया। इस दौरान दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक फैक्ट्री में आग बुझाया जा रहा था। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास सुबह 6 बजे नमन फूड प्रोसेस के मालिक नमन जैन का फोन आया था। उन्होंने बताया कि उनकी फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है। फैक्ट्री के अंदर लाखों की संख्या में बारदाना रखे हैं। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाडिय़ां वहां पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया। दोपहर तक आग बुझाने का काम जारी रहा।

 

birthday
Share This: