Home chhattisagrh CG FIRE NEWS : पेट्रोल पंप में भीषण लगी आग, 4 गाड़ियां...

CG FIRE NEWS : पेट्रोल पंप में भीषण लगी आग, 4 गाड़ियां जलकर हुई खाक

0

CG FIRE NEWS : कोरबा। कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में स्थित इमली छापर पेट्रोल पंप में भीषण आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनकी सारी कोशिशें नाकाम हो गईं और पेट्रोल पंप पर खड़ी चार गाड़ियां एक-एक कर जलकर राख हो गईं. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

CG FIRE NEWS : जानकारी के अनुसार कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर स्थित मुस्कान पेट्रोल पंप पर खड़ी एक चार पहिया वाहन से निकली चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया. जिसके बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप में रखे अग्निशामक यंत्र, रेत और पानी का उपयोग कर अपने स्तर पर चार पहिया वाहन में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन तेज हवाओं के साथ आग फैलने लगी और एक-एक कर चार पहिया वाहन स्कूटर, मालवाहक ऑटो और क्रेन तक फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसईसीएल कुसमुंडा के साथ ही कोरबा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version