Home chhattisagrh CG FIRE NEWS: टेंट हाउस के गोदाम में भीषण लगी आग, लाखों...

CG FIRE NEWS: टेंट हाउस के गोदाम में भीषण लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक

0

CG FIRE NEWS: खैरागढ़। शहर के बरेठ पारा स्थित टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा ⁠गोदाम में रखे गैस सिलेंडरों की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था.

जानकारी के अनुसार, ⁠बरेठ पारा के रहने वाले राजेश रजक का गोदाम है, जिसमें टेंट हाउस का लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था. गोदाम से आग उठता देख ⁠आस-पास रहने वाले लोग भी अपना घर खाली कर सुरक्षित जगह की ओर भागे. लोगों ने इसके साथ आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची ⁠फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. घटना की जांच के बाद स्पष्ट होगा कि आगजनी के पीछे क्या वजह थी.

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version