chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG ELECTRONICS HUB : छत्तीसगढ़ में 108 करोड़ का टेक्नोलॉजी हब, अब नहीं जाना पड़ेगा बेंगलुरु-पुणे!

CG ELECTRONICS HUB : Technology hub worth Rs 108 crore in Chhattisgarh, now you don’t have to go to Bengaluru-Pune!

रायपुर, 6 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से टेक्नोलॉजी हब बनने की दिशा में बढ़ रहा है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने नवा रायपुर में कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। 3.23 एकड़ भूमि में बनने वाले इस सेंटर की लागत 108.43 करोड़ रुपये होगी, जिसमें 75 करोड़ रुपये केंद्र सरकार EMC 2.0 योजना के तहत देगी और 33.43 करोड़ रुपये राज्य सरकार वहन करेगी।

इस सेंटर के बनने से अब राज्य को इलेक्ट्रॉनिक्स टेस्टिंग और प्रोटोटाइपिंग के लिए बेंगलुरु, पुणे या नोएडा जैसे शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यहां PCB प्रोटोटाइपिंग, 3D प्रिंटिंग, EMC टेस्टिंग और वुड वर्कशॉप जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह सेमीकंडक्टर, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स, LED, सोलर चार्ज कंट्रोलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सॉल्यूशन, ऑटोमेशन और SCADA पैनल जैसी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए वरदान साबित होगा।

मुख्यमंत्री साय ने इसे “टेक्नोलॉजी क्रांति की दिशा में ऐतिहासिक कदम” बताया और कहा कि इससे स्टार्टअप्स, उद्योग और युवाओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी, जिससे राज्य आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से समृद्ध होगा। आवास मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह परियोजना स्थानीय स्टार्टअप्स और उद्यमियों को ऐसे संसाधन देगी जो पहले केवल बड़े शहरों में उपलब्ध थे।

 

 

 

Share This: