CG ELECTION UPDATE : भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम किए फाइनल, रायपुर और दुर्ग बचा, कभी भी ऐलान …
CG ELECTION UPDATE: BJP finalizes names of candidates for urban body elections, Raipur and Durg left, announcement anytime…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने लगभग सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। रायपुर और दुर्ग जिले को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों के प्रत्याशियों की सूची तैयार हो चुकी है। आज नामों का ऐलान भी किया जा सकता हैं।
नामों पर अंतिम निर्णय जल्द
पार्टी सूत्रों के अनुसार, केवल रायपुर और दुर्ग जिले के नामों पर चर्चा बाकी है। इन दो जिलों के उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम विचार किया जा रहा है और जल्द ही इन सीटों पर भी नाम फाइनल कर लिए जाएंगे।
भा.ज.पा. का दावा – सर्वजन की पार्टी –
भा.ज.पा. के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी की उम्मीदवार चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रही है। सभी वर्गों और समाज के विभिन्न हिस्सों से प्रत्याशियों का समावेश किया गया है, ताकि पार्टी सर्वजन हिताय और समरसता के सिद्धांतों पर काम कर सके।